Skip to main content

शिक्षक लेंगे ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण, सभी के लिए अनिवार्य

शिक्षक लेंगे ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण, सभी के लिए अनिवार्य
15 दिन में तीन पाठ्यक्रम करने होंगे पूरे, 15 जनवरी तक सतत चलेगा प्रशिक्षण
शिक्षकों के लिए 16 अक्टूबर से ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण आयोजित होंगे। 
Nishtha
Add caption

यह प्रशिक्षण शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व एनसीईआरटी नई दिल्ली शिक्षा में गुणात्मक विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से देगी।

निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से  दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया जा रहा है ।
इस क्रम में पहला module 16 अक्टूबर से live किया जा रहा है, दूसरा एवं तीसरा module क्रमवार करना है, 
https://uppssms.com/nistha-training/

🛑 निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्नवत है-

🌐 Module 1 (दीक्षा एप Link) :https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31312924087232102412562


🌐 यूट्यूब Video Link: जाने कैसे करें ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण* https://youtu.be/h_Z7yUPM-I0

 
Start Date : 16 अक्टूबर 2020
End Date:    31अक्टूबर 2020

निष्ठा(nishtha) प्रशिक्षण माड्यूल:कब,कैसे पूरा करें प्रशिक्षण?प्रश्नों के उत्तर सहित

🔴 https://uppssms.com/nishtha-answer/

निष्ठा राष्ट्रव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अंश,इस तरह पूर्ण करें, शिक्षक प्रशिक्षण को फॉरवर्ड करने से बचें, नहीं तो कार्यवाही निश्चित

➡️ https://uppssms.com/nishtha-2/

✅ संबंधित आदेश व समय सारिणी
📌 *समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2020-21 के अर्न्तगत ऑनलाइन निष्ठा प्रशिक्षण के आयोजन के सम्बन्ध में, देखें समय सारणी
👉 https://uppssms.com/nistha-training/

 सभी को लेना अनिवार्य है। प्रथम चरण की शुरुआत 16 से 30 अक्टूबर तक होगी। 
यह प्रशिक्षण 15 जनवरी तक सतत चलेगा। 90 दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण को 15-15 दिन में विभाजित किया गया है। 
प्रत्येक 15 दिन में 3 पाठयक्रम शामिल रहेंगे।

निष्ठा प्रशिक्षण हेतु लिंक

Comments

Post a Comment

Thanks

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी भर्ती 2021

महिला एवं बाल विकास विभाग में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की बंपर भर्ती की जाएगी।  आईसीडीएस ने सभी जिलाधिकारियों को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं।  हाइकोर्ट ने बदला योगी सरकार का फैसला आदेश में रिक्त 5300 पदों पर तीन दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है।  विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए केवल 21 दिन का समय दिया जाएगा।  वहीं भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 45 दिन का समय दिया गया है। अगर आप इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि जानना चाहते हैं Notification View details

परिषदीय शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन मानव सम्पदा पोर्टल पर Payroll Module के माध्यम से ऑनलाइन Salary slip

Payroll भरें